Business

Whirlpool of India promotor sold their 24 percent stake company share price falls

Share Market: शेयर बाजार पर मंगलवार को बड़ी डील हुई. इसमें कंपनी के प्रमोटरों ने एक ही दिन में लगभग 24.7 फीसदी हिस्सदारी बेच डाली. प्रमोटरों ने लगभग 3.2 करोड़ शेयर बेचकर 4039 करोड़ रुपये कमा लिए. मगर इस फैसले से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ क्योंकि कंपनी के शेयर इस भारी बिकवाली के चलते लगभग 3.34 फीसदी लुढ़क गए. यह बड़ी सेल की है जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी व्हर्लपूल इंडिया (Whirlpool of India) ने. कंपनी ने यह बिक्री कर्ज घटाने और बैलेंस शीट में सुधार के लिए की है. इस सेल लगभग 1280 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की गई. 

75 फीसदी से घटकर 51 फीसदी रह जाएगी हिस्सेदारी

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बड़ी डील व्हर्लपूल मॉरीशस (Whirlpool Mauritius) द्वारा की गई. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 31 दिसंबर, 2023 तक व्हर्लपूल मॉरीशस की इंडियन सब्सिडरी में 75 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस डील के बाद अब उसकी व्हर्लपूल इंडिया में हिस्सेदारी 75 फीसदी से घटकर 51 फीसदी रह जाएगी. कंपनी ने उम्मीद जताई कि यह बड़ा सौदा बुधवार तक पूरा हो जाएगा. अमेरिका की एमएनसी व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन (Whirlpool Corporation) की सब्सिडरी की इस शेयर सेल का मैनेजमेंट गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने किया है. 

गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर 

हालांकि, सेल के चलते व्हर्लपूल इंडिया के शेयर मंगलवार को एनएसई (NSE) पर पहले 5 फीसदी लुढ़के लेकिन, शाम को 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 1286.70 रुपये पर बंद हुए. सोमवार शाम को कंपनी के शेयर 1,331.20 रुपये पर बंद हुए थे. दिन में यह 1268 रुपये तक गिर गए थे. पिछले एक साल से कंपनी के शेयर का प्रदर्शन औसत ही रहा था. इसने 52 हफ्तों का निचला स्तर 23 फरवरी, 2023 को और उच्चतम स्तर 1733 रुपये 12 अक्टूबर, 2023 को छुआ था. इसमें सिर्फ 3 फीसदी का बदलाव आया था.   

पिछले साल जताई थी बिक्री की इच्छा 

पिछले साल नवंबर में कंपनी ने शेयर बिक्री की इच्छा जताई थी. 24 फीसदी हिस्सा बेचने के बाद भी प्रमोटरों के पास मेजॉरिटी शेयर बचे रहेंगे. इस डील में 90 दिनों का लॉक अप पीरियड भी रहेगा. विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि तीसरी तिमाही के नतीजों के आधार पर व्हर्लपूल शेयर 1520 रुपये का आंकड़ा छू सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें 

Paytm Share: लगातार तीसरे दिन भी पेटीएम ने छुआ अपर सर्किट, जानिए क्यों ऊपर भागने लगे डूबते हुए शेयर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *