Paytm shares hits 5 percent upper circuit for 3rd day also these are the reasons behind rally
Paytm Crisis: संकट में फंसी पेटीएम (Paytm) के लिए पिछले कुछ दिन बहुत रहत लेकर आए हैं. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के स्टॉक में ऐतिहासिक गिरावट का सिलसिला थम चुका है. अब पिछले तीन दिनों से कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट को छू ले रहे हैं. शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक पेटीएम के शेयर (Paytm Share) रोजाना 5 फीसदी ऊपर चढ़े हैं. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर 15 फीसदी से ज्यादा ऊपर जा चुके हैं.
50 फीसदी नीचे चले गए थे पेटीएम के शेयर
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयर लगभग 50 फीसदी नीचे चले गए थे. हालांकि, आरबीआई (RBI) द्वारा डेडलाइन बढ़ाने, एक्सिस बैंक के साथ हुए समझौते, बर्नस्टाइन (Bernstein) की रेटिंग और ईडी जांच (ED Probe) में कुछ नहीं मिलने की मीडिया रिपोर्ट्स से उत्साहित होकर निवेशक तीन दिनों से इस शेयर पर जमकर पैसा लगा रहे हैं. मंगलवार को पेटीएम के शेयर 376.25 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के स्टॉक में भारी गिरावट के बाद 5 फीसदी की लिमिट लगा दी गई थी.
ईडी जांच में अब तक नहीं मिला कुछ
आरबीआई ने हाल ही में पेटीएम को राहत देते हुए डिपॉजिट बंद करने की डेडलाइन 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी थी. इसके अलावा सोमवार को आई विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा दिया गया था कि फेमा कानून (Foreign Exchange Management Act) के उल्लंघन की जांच कर रहे ईडी को कंपनी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. पिछले हफ्ते वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपना नोडल अकाउंट भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) को दे दिया था. इसके चलते उसके क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन पर आया संकट भी टल गया था.
600 रुपये का आंकड़ा छू सकते हैं शेयर
पेटीएम के फाउंडर और एमडी विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) लगातार कंपनी का बचाव कर रहे थे. हाल ही में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगी रोक को लेकर एफएक्यू जारी किए थे. इसे लेकर शर्मा ने खुशी जताई थी. उन्होंने कहा था कि मर्चेंट्स को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टाइन ने उम्मीद जताई थी कि कंपनी के शेयर 600 रुपये का आंकड़ा छू सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Sudha Murthy: सुधा मूर्ति पर हुआ था हमला, बिना डरे किया डटकर सामना और उसे कूट कर रख दिया