Shoaib Malik Wife Sana Javed Trolls Taking Name Of Sania Mirza Video Goes Viral On Social Media
Fans Troll Sana Javed: पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया. इसके बाद शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का तलाक हो गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग का है. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्टेडियम में फैंस शोएब मलिक की पूर्व वाइफ सानिया मिर्जा का नाम लेकर तीसरी वाइफ सना जावेद को ट्रोल कर रहे हैं.
स्टेडियम में फैंस ने लगाए सानिया मिर्जा के नाम के नारे…
सना जावेद पाकिस्तान सुपर लीग मैच में अपने पति शोएब मलिक का मैच देखने पहुंची. इसके बाद फैंस ने सानिया मिर्जा के नाम से नारे लगाने शुरू कर दिए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सना जावेद के पीछे खड़े फैंस के एक ग्रुप ने सानिया मिर्जा के नाम का नारा लगाना शुरू कर दिया. साथ ही सना जावेद को खूब ट्रोल किया गया. इसके बाद सना जावेद उन फैंस को गुस्से से देखती है. फिर वह वहां से चली जाती है.
Pakistan fans teasing Shoaib Malik’s 3rd wife ‘Sana Javed’ by calling her “Sania Mirza”#PSL9 pic.twitter.com/EXr0OQywvQ
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) February 20, 2024
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी बार निकाह किया. इसके बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. इससे पहले शोएब मलिक ने 2002 में आयशा सिद्दकी संग निकाह किया था. इस तरह सना जावेद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी वाइफ है.
ये भी पढ़ें-
RCB ने क्यों युजवेन्द्र चहल को रिलीज कर दिया? पूर्व टीम डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा