ODI World Cup 2023 Shubman Gill Discharged From Chennai Hospital Dengue Treatment Know All Details
Shubman Gill Update: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. रविवार, 8 अक्टूबर को शुभमन गिल चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के चेन्नई से अफगानिस्तान वाले मैच के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट कम हो गया था. इस वजह से उन्हें रविवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अब मंगलवाल की सुबह पीटीआई न्यूज़ एजेंसी के हवाले से ख़बर आ रही है कि शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भारत के यह युवा बल्लेबाज, अब होटल में वापस आ गया है, जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर कड़ी नज़र बनाए हुए है.
दूसरे वर्ल्ड कप मैच में भी नहीं खेल पाएंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में गिल की जगह ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया मुश्किलों में फंस गई थी. अब भारत का दूसरा वर्ल्ड कप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, और उस मैच में भी शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे.
बीसीसीआई ने सोमवार, 9 अक्टूबर को दिए गए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की थी कि, “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन दिल 9 अक्टूबर, 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.” बीसीसीआई ने कहा था कि, “वह चेन्नई में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.”
आपको बता दें कि शुभमन गिल पिछले करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में एक के बाद एक कई शतक और अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में गिल से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एक अति महत्वपूर्ण मैच में शुभमन गिल खेल पाते हैं या नहीं. हालांकि, आपको बता दें कि डेंगू बुखार से ठीक होने और फिर फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का वक्त लग जाता है, ऐसे में शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. यहां तक कि उन्हें आने वाले 4-5 मैच भी छोड़ने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मजेदार हुआ पॉइंट्स टेबल का खेल, टॉप-4 में मौजूद टीम को देखकर दंग रह जाएंगे आप