PKL Auction 2023 Full List Of Sold Unsold Players Purse Balance New Teams Live Streaming
Pro Kabaddi League: कबड्डी के फैन्स के लिए आज का दिन काफी अहम है, क्योंकि प्रो कबड्डी लीग सीज़न 10 के लिए 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. प्रो कबड्डी लीग यानी पीकेएल की 12 टीमें इस नए आगामी सीज़न के लिए अपने रोस्टर में बचे हुए जगहों को कंफर्म करने की कोशिश करेंगी. पीकेएल के इस सीज़न में हर फ्रेंचाइजी के पास कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी होने की सीमा निर्धारित की गई है.
ऑक्शन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को चार कैटेगरी (ए, बी, सी, डी) में बांटा गया है. ऑक्शन के पहले दिन यानी 9 अक्टूबर को ए, और बी कैटेगरी के खिलाड़ियों की बोली लगाई गई, वहीं, ऑक्शन के दूसरे दिन यानी 10 अक्टूबर को कैटेगरी सी और डी के खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
पहले दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी
इस ऑक्शन में अभी तक सबसे ज्यादा पैसे पवन सहरावत को मिले हैं, जिन्हें तेलगू टाइटन्स ने 2.61 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह का नाम मौजूद हैं, जिन्हें पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनिंदर सिंह हैं, जिन्हें बंगाल वॉरियर्स की टीम ने 2.12 करोड़ रुपये खर्च करके अपने टीम में शामिल किया है.
पहले दिन बिके हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
कैटेगरी ए
- मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह – ₹2.35 करोड़ – पुनेरी पलटन
- फ़ज़ल अत्राचली – ₹1.60 करोड़ – गुजरात दिग्गज
- रोहित गुलिया – ₹58.50 लाख – गुजरात जायंट्स
- विजय मलिक – ₹85 लाख – यूपी योद्धा
- मनिंदर सिंह – ₹2.12 करोड़ – बंगाल वॉरियर्स
- मंजीत – ₹92 लाख – पटना पाइरेट्स
कैटेगरी बी
- मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श – ₹22 लाख – गुजरात जायंट्स
- अरकम शेख – ₹20.25 लाख – गुजरात जायंट्स (एफबीएम)
- नितिन रावल – ₹30 लाख – बंगाल वॉरियर्स
- गिरीश एर्नाक – ₹20 लाख – यू मुंबा
- महेंद्र सिंह – ₹40.25 लाख – यू मुंबा
- शुभम शिंदे – ₹32.25 लाख – बंगाल वॉरियर्स (एफबीएम)
- सोमबीर – ₹26.25 – गुजरात जायंट्स
- विशाल – ₹20 लाख – बेंगलुरु बुल्स
- सुनील – ₹20 लाख – दबंग दिल्ली
- श्रीकांत जाधव – ₹35.25 लाख – बंगाल वॉरियर्स (एफबीएम)
- आशु मलिक – ₹96.25 लाख – दबंग दिल्ली (एफबीएम)
- गुमान सिंह – ₹85 लाख – यू मुंबा (एफबीएम)
- मीटू – ₹93 लाख – दबंग दिल्ली
- पवन सहरावत – ₹2.60 करोड़ – तेलुगु टाइटन्स
- विकास कंडोला – ₹55.25 लाख – बेंगलुरु बुल्स (एफबीएम)
- सिद्धार्थ देसाई – ₹1 करोड़ -हरियाणा स्टीलर्स
- चंद्रन रंजीत – ₹62 लाख – हरियाणा स्टीलर्स
पहले दिन ना बिकने वाले खिलाड़ी
- संदीप नरवाल
- दीपक निवास हुडा
- आशीष
- सचिन नरवाल
- गुरदीप
- अजिंक्य कापरे
- विशाल भारद्वाज
किस टीम के पर्स में कितने पैसे बाकी
बंगाल वॉरियर्स – 1.132 करोड़
बेंगलुरु बुल्स – 2.241 करोड़
दबंग दिल्ली – 1.032 करोड़
गुजरात जायंट्स – 1.157 करोड़
हरियाणा स्टीलर्स – 1.513 करोड़
जयपुर पिंक पैंथर्स – 87.958 लाख
पटना पाइरेट्स – 2.176 करोड़
पुनेरी पल्टन – 45.715 लाख
तमिल थलाइवाज – 2.436 करोड़
तेलुगु टाइटंस – 71.127 करोड़
यू मुंबा – 1.247 करोड़
यूपी योद्धा – 1.084 करोड़
अब ऑक्शन का दूसरा दिन आज यानी 10 अक्टूबर को पूरा होगा. ऑक्शन के इस दूसरे दिन पहले दिन के 7 अनसोल्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ कैटेगरी सी और डी के सभी खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. अब देखना होगा कि आज किस खिलाड़ी को कौनसी टीम कितने रुपये में खरीदती है, और कितने खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें: मजेदार हुआ पॉइंट्स टेबल का खेल, टॉप-4 में मौजूद टीम को देखकर दंग रह जाएंगे आप