ICC Cricket World Cup 2023 Match 7 ENG Vs BAN, Dharamshala, Here Is The Weather Forecast And Rain Possibility
ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप का दूसरा सप्ताह भी शुरू हो चुका है. आज वनडे क्रिकेट के इस सबे बड़े टूर्नामेंट का सातवां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच में खेला गया है. यह मैच मंगलवार, 10 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. आइए हम आपको इस मैच के दौरान धर्मशाला में रहने वाले मौसम की जानकारी देते हैं.
आमतौर पर धर्मशाला में जब भी मैच होता है तो खिलाड़ियों को भारत के बाकी स्टेडियम्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा राहत महसूस होती है, क्योंकि यहां का तापमान कम रहता है और आर्द्रता स्तर भी काफी कम रहता है. इस वजह से खिलाड़ियों को थकावट भी थोड़ी कम होती है.
धर्मशाला में आज का मौसम
आज के मैच में भी पहाड़ियों के बीचों-बीच बसे इस क्रिकेट स्टेडियम का मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है. मैच के दौरान धर्मशाला का अधिकतम तापमान 22°C होगा, इसका मतलब साफ है कि बाकी भारतीय स्टेडियम्स की तुलना में यहां गर्मी काफी कम होगी. इसके अलावा मैदान का आर्द्रता स्तर 57 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. बारिश की बात करें तो इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस वनडे मैच के दौरान धर्मशाला में बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. वहीं, इस मैदान पर हवा की गति लगभग 11 किमी प्रति घंटा रहेगी.
इंग्लैंड और बांग्लादेश का वनडे रिकॉर्ड
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच में अभी तक कुल 24 वनडे मैच खेले गए हैं. इन 24 मैचों में से बांग्लादेश को सिर्फ 5 मैचों में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 19 बार वनडे मैच को अपने नाम किया है. इस रिकॉर्ड से इतना तो साफ होता है कि इंग्लैंड का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में अभी तक इन दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेला है, जिसमें इंग्लैंड की शुरुआत हार के साथ और बांग्लादेश की शुरुआत जीत के साथ हुई थी. ऐसे में अब देखना होगा कि शाकिब-उल-हसन की टीम जोस बटलर की सेना को कैसे रोकती है.