शहनाज गिल इस वजह से अस्पताल में हुईं भर्ती, कहा- ‘टाइम सबका आता…’
शहनाज गिल को हाल ही में करण बूलानी की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया और करण कुंद्रा के साथ लीड रोल में देखा गया। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के महज कुछ दिन बाद ही शहनाज गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले खबर आई थीं कि बिग बॉस फेम जैस्मिन भसीन फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती हुई हैं। शहनाज गिल की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती
शहनाज गिल को आपने फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का प्रमोशन करते हुए देखा होगा, जो 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं शहनाज गिल की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर फैंस को ये खबर दी है तभी से उनके फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। शहनाज गिल ने तबीयत खराब होने का कारण भी बताया है।
शहनाज गिल इस वजह से अस्पताल में हुईं भर्ती
शहनाज गिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आते ही कहा- ‘सबका टाइम आता है… आज मेरे साथ हुआ, मैं ठीक हूं अब, अभी तक ठीक नहीं थी। मुझे फूड इन्फेक्शन हो गया था मैंने बाहर का सैंडविच खा लिया था, जिसकी वजह से मुझे इन्फेक्शन हुआ, अब मैं ठीक हूं।’ वहीं अनिल कपूर ने शहनाज का लाइव सेशन ज्वाइन कर कहा-‘तुम मुमताज की तरह हो।’ वहीं दूसरी ओर रिया कपूर उनका हालचाल लेने के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल उनसे मिलने पहुंचीं।
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ करण बुलानी ने डायरेक्ट की है। वहीं एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शहनाज गिल के साथ भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया और करण कुंद्रा भी हैं।
ये भी पढ़ें-
‘तेजस’ के मेकर्स ने पीएम मोदी का ये डायलॉग किया कॉपी, कंगना रनौत ने कहा- ‘क्रेडिट तो जरूर मिलेगा’