Business

New Zealand Cricket Team Performance In World Cup 2023 Latest Sports News

New Zealand Cricket Team In World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से हराकर भारत समेत अन्य टीमों को चेतावनी दी है. दरअसल, इस वक्त न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कीवी टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को आसानी से हराया था. बहरहाल, कीवी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.

टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड को हराना बड़ी चुनौती…

इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड काबिलेतारीफ रही है. खासकर, आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड भारतीय टीम के लिए सिरदर्द रहा है. भारतीय टीम ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2003 में हराया था. इसके बाद टीम इंडिया को वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा कीवी टीम ने हराया है. साथ ही न्यूजीलैंड ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई थी.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में काबिलेतारीफ है कीवी टीम के आंकड़े…

पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आंकड़े बताते हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड अन्य टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित होती रही है. वहीं, अब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार 2 मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने भारत समेत बाकी टीमों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. बहरहाल, न्यूजीलैंड टीम अपने तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के सामने होगी. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगा पाकिस्तान, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

NZ vs NED: मिचेल सैंटनर की घातक गेंदबाजी के आगे डच बल्लेबाजों ने घुटने टेके, न्यूजीलैंड ने 99 रनों से जीता मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *