World Cup 2023 Points Table New Zealand On Top After Defeating Netherlands 99 Runs See Other Team’s Update Including India
World Cup 2023 Points Table Update: न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 99 रनों से जीत लिया. दूसरी जीत के बाद न्यूज़ीलैंड प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. विश्व कप में अब तक सिर्फ न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड्स ने ही 2-2 मैच खेले हैं, जिसमें कीवी टीम ने दोनों में जीत दर्ज की है. वहीं डच टीम को दोनों में ही शिक्सत झेलनी पड़ी है. न्यूज़ीलैंड ने दूसरा मुकाबला जीत 4 प्वाइंट्स और +1.958 का नेट रनरेट हासिल कर लिया है. वहीं हार के बाद नीदरलैंड्स खराब नेट रनरेट के साथ 8वें नंबर पर आ गई है.
नीदरलैंड्स अब तक कोई प्वाइंट्स नहीं हासिल कर पाई है. वहीं साउथ अफ्रीका 2 प्वाइंट्स और +2.040 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. इसके बाद पाकिस्तान 2 प्वाइंट्स और +1.620 के नेट रनरेट के साथ तीसरे, बांग्लादेश 2 प्वाइंट्स और +1.438 नेट रनरेट के साथ चौथे और भारत 2 प्वाइंट्स और +0.883 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.
नीचे की पांच टीमों ने नहीं जीता कोई मुकाबला
वहीं नंबर 6 से लेकर 10 पर मौजूद सभी पांच टीमों का अब तक जीत का खाता नहीं खुला है. ऑस्ट्रेलिया -0.883 नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. कंगारू टीम को पहले मुकाबले में भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद अफगानिस्तान -1.438 नेट रनरेट के साथ सातवें, नीदरलैंड्स -1.800 नेट रनरेट के साथ आठवें, श्रीलंका -2.040 नेट रनरेट के साथ नौवें और इंग्लैंड -2.149 नेट रनरेट के साथ 10वें यानी आखिरी स्थान पर बनी हुई है.
इन चार टीमों के बीच होंगे अगले मुकाबले
वहीं कल यानी 10 अक्टूबर, मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होगा और दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में होगी.
ये भी पढे़ं…