England Bangladesh Dharamshala ENG Vs BAN World Cup 2023 Latest Sports News
ENG vs BAN Playing 11: मंगलवार को वर्ल्ड कप के 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होगी. इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भिडे़ंगी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स…
बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन इसके अलावा इंग्लैंड की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस तरह इंग्लैंड के लिए मुकाबला बेहद अहम है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11-
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, आदिल राशिद और मार्क वुड
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11-
लिटन दास, तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान
कब, कहां, कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. डिज्नी प्लस पर हॉटस्टार पर फैंस हिंदी-अंग्रेजी समेत 12 अलग-अलग भाषाओं में स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क लाइव ब्रॉडकास्ट का मजा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-