Business

ODI World Cup 2023 England Captain Jos Buttler Is Not Happy With Dharamsala’s Poor Outfield ENG Vs BAN

Jos Buttler On Dharamsala Outfield: वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए कुल 10 वेन्यू का चुनाव किया गया है, जिसमें धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी शामिल है. धर्मशाला पर पहला मुकाबला बीते शनिवार (7 अक्टूबर) अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गया था, जिसमें स्टेडियम की आउटफील्ड काफी खराब दिखी थी. वहीं दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.  

बटलर ने धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर कहा, “मेरे ख्याल में ये बहुत खराब है. जब आप बात करते हैं कि डाइव लगाने के वक़्त सावधानी बरतें तो ये उसके बिल्कुल उलट है जो आप एक टीम के रूप में बनना चाहते हैं. रन या बाउंड्री बचाने के लिए आप खुद को झोंक देते हैं, लेकिन इस आउटफील्ड पर ये आदर्श नहीं होगा. हालांकि ये हमारे लिए बहाना नहीं होगा. हम तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे. जब आपको लगे कि फील्ड पर खुद को पीछे खींचना पड़ रहा है तो वर्ल्ड कप के मैच में बतौर प्लेयर इसे पसंद नहीं करेंगे.”

पहला मैच गंवा चुकी है इंग्लैंड 

वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन को कीवी टीम ने बड़ा झटका दिया था. इंग्लैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने शानदार पारियां खेली थीं. 

अब इंग्लिश टीम की विश्व कप में दूसरी भिड़ंत बांग्लादेश के खिलाफ होनी है. बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के जीतने के चांस ज़्यादा हैं. इसके बाद इंग्लैंड अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 15 अक्टूबर, रविवार को होगा. वहीं इंग्लैंड की मेज़बान भारत के खिलाफ भिड़ंत 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: करियर की अच्छी शुरूआत के बाद खराब फॉर्म… फिर कुलदीप यादव की गेंदबाजी में कैसे आया इतना बड़ा बदलाव?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *