Business

Gautam Gambhir Praises Virat Kohli On Knock Against Australia IND Vs AUS World Cup 2023 | World Cup 2023: गौतम गंभीर ने गिनाईं विराट की खुबियां, बोले

Gautam Gambhir on Virat Kohli: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (8 अक्टूबर) खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में विराट कोहली की पारी की जमकर सराहना की है. उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस और विकटों के बीच दौड़ से लेकर दबाव में बेहतर खेलने की कई सारी खुबियां गिनाई है. उन्होंने भारत के युवा क्रिकेटर्स को विराट कोहली से यह सब सीखने की भी सलाह दी है.

गौरतलब है कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच IPL के दौरान पर कुछ मौकों पर अनबन हुई है. मैदान के बाहर भी गौतम गंभीर कई बार विराट कोहली पर निशाने साधते रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने किंग कोहली की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली खेल को सही तरह से पढ़ना जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खेल को सही तरह से पढ़ने का मामला है और यह बहुत जरूरी है. जब आप बड़े स्कोर को चेज़ कर रहे हो तो आपको दबाव झेलना आना चाहिए. आपमें किसी भी परिस्थिति में लक्ष्य हासिल करने का आत्मविश्वास होना चाहिए.’

गंभीर ने कहा, ‘सबसे खास बात यह है कि जब वह (विराट) वनडे क्रिकेट में ऐसा करते हैं, तो आप देख सकते हैं कि यह सिर्फ बड़े शॉट लगाने की बात नहीं होती है. यहां विकेटों के बीच दौड़ मायने रखती है. स्ट्राइक बदलना अहमियत रखता है. बात यह भी है कि आप खुद पर दबाव न आने दें. आप जितनी कम डॉट बॉल खेलेंगे आप उतना दबाव कर करते जाएंगे.’

उम्मीद है युवा क्रिकेटर्स उनसे कुछ सीखेंगे
गंभीर आगे कहते हैं, ‘आप जानते हैं कि नए नियमों में दो नई गेंदों के साथ शुरुआत में पांच खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर होते हैं तो आप तेजी से रन बना सकते हैं लेकिन जब टीम दबाव में हो तो कम रिस्की क्रिकेट ही खेलना होता है. आपको मोमेंटम बनाए रखना होता है. आधार बनाए रखना होता है. यही विराट ने किया. यह सब बहुत जरूरी है और इसी से पता चलता है कि उनके प्रदर्शन में इतनी निरंतरता क्यों है. मुझे यकीन है कि ड्रेसिंग रूम में बैठे युवा क्रिकेटर सीखेंगे कि फिटनेस के मायने क्या हैं. विकेटों के बीच दौड़ कितनी जरूरी होती है. स्ट्राइक रोटेटे करना कितना महत्त्वपूर्ण है.’

गंभीर ने यह भी कहा कि दो रन के स्कोर पर आप दो-तीन विकेट खो चुके हो तो आप मैदान पर जाते ही बड़े शॉट्स नहीं खेल सकते. आपको दबाव में खेलना आना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि स्ट्राइक लगातार बदलती रहे. मुझे उम्मीद है कि नए क्रिकेटर्स विराट कोहली से यह सब सीखेंगे.’

यह भी पढ़ें…

Devon Conway: भारत में 100+ के एवरेज और स्ट्राइक रेट से रन बनाता है यह बल्लेबाज, चौंकाने वाले हैं स्पिन के खिलाफ आंकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *