Business

World Cup 2023 Points Table Team India Position New Zealand On Top

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पांचवें पायदान पर है. चेपॉक में बीती रात ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया को यह स्थान मिला है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हराया था. इस बड़ी जीत  बावजूद टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक जीत हासिल करने वाली टीमों में सबसे नीचे है.

अब तक इस वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. सभी 10 टीमों के हिस्से एक-एक मैच आ चुके हैं. पांच टीमों को जीत मिली है और पांच टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम जीतने वाली लिस्ट में शामिल है लेकिन अन्य चार विजेता टीमों के मुकाबले उसका जीत का अंतर कम रहा है. यही कारण है कि वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर है.

बहरहाल, अभी सिर्फ वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है. राउंड-रॉबिन स्टेज में सभी टीमों को 8-8 मुकाबले और खेलना बाकी है. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में आगे बहुत उतार-चढ़ाव आने है. जानिए पांच मैचों के बाद वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है…














टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 1 1 0 2 2.149
दक्षिण अफ्रीका 1 1 0 2 2.040
पाकिस्तान 1 1 0 2 1.620
बांग्लादेश 1 1 0 2 1.438
भारत 1 1 0 2 0.883
ऑस्ट्रेलिया 1 0 1 0 -0.883
अफगानिस्तान 1 0 1 0 -1.438
नीदरलैंड्स 1 0 1 0 -1.620
श्रीलंका 1 0 1 0 -2.040
इंग्लैंड 1 0 1 0 -2.149

ऐसे रहे हैं अब तक के नतीजे
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 82 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से मात दी. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81रन से हराया. तीसरे मैच में बांग्लादेश 92 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से विजय रही. चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से मात दी. पांचवें मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मुकाबला जीता.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: ‘मैं नहाकर आधा घंटा आराम करने वाला था लेकिन…’, केएल राहुल ने सुनाया मजेदार किस्सा

Video: आउट होने के बाद विराट को आया गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में ऐसे निकाला फ्रस्टेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *