Business

Gold-Silver Price Jump Amid Israel Hamas War Know Today Metal Rates

Gold-Silver Rates Today: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का असर इंडियन स्टॉक मार्केट के साथ ही कमोडिटी मार्केट पर देखने को मिल रहा है. सोने और चांदी के दाम में तेज उछाल आई है. सोमवार को मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर ने मिनटों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है. 

एमसीएक्स पर गोल्ड रेट 

आज मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर गोल्ड 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले थे, लेकिन कुछ देर बाद इसमें 1.18 फीसदी की उछाल आई और यह 57,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इंट्राडे हाई लेवल 57,561 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड प्राइस 1,850 डॉलर प्रति औंस पर था. 

चांदी की कीमत 

दूसरी ओर चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 68,740 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला था और 1.12 फीसदी उछलकर 68,932 रुपये प्रति किलो पर था. इंट्राडे हाई लेवल 69,200 रुपये प्रति किलो था. इंटरनेशनल मार्केट में सिल्वर का प्राइस 21.80 डॉलर प्रति औंस था. 

इजराइल फिलिस्तीन युद्ध का असर 

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच वार से सोने की डिमांड ज्यादा बढ़ चुकी है. निवेशक गोल्ड और सिल्वर में निवेश के बारे में सोच रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों को भी कहा जा रहा है कि इक्विटी, म्यूचुअल फंड और अन्य असेट को बेचकर गोल्ड और सिल्वर की ओर शिफ्ट हो सकते हैं. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में गोल्ड प्राइस उच्च स्तर पर पहुंच सकता है. 

युद्ध के अलावा इन कारणों से बढ़ सकते हैं दाम 

इजराइल फिलिस्तीन युद्ध के अलावा, US PPI, सीपीआई आंकड़े, महंगाई दर और चीन ट्रेड बैलेंस और सीपीआई डाटा के कारण गोल्ड प्राइस बढ़ सकता है. इसके अलावा, डॉलर में गिरावट के कारण सोना और चांदी में चमक आएगी. 

उच्च स्तर पर पहुंच सकता है सोना 

युध्द्ध और उपरोक्त सभी वजहों के कारण गोल्ड और सिल्वर के प्राइस में तेज उछाल आ सकती है. गोल्ड प्राइस 58 हजार के लेवल को पार कर सकती है और चांदी की कीमत 70 हजार के स्तर को पार कर सकती है. 

ये भी पढ़ें 

कमाई का मौका! Oyo से लेकर टाटा तक 28 कंपनियां लेकर आ रहीं IPO, 38000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *