Business

New Zealand Netherlands NZ Vs NED Playing 11 Pitch Reprot World Cup 2023 Latest Sports News

NZ vs NED Playing 11 & Pitch Reprot: सोमवार को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया था. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स को हार का सामना करना पड़ा था. आंकड़े बताते हैं कि न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स का वनडे फॉर्मेट में 4 बार आमना-सामना हुआ है. कीवी टीम ने हर बार नीदरलैंड्स को हराया है.

किस टीम का पलड़ा है भारी…

न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स की वर्ल्ड कप में मौजूदा फॉर्म और दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स देखें तो कीवी टीम का पलड़ा भारी है. वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ पांचवीं जीत की तलाश में उतरेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.

क्या पिच पर बल्लेबाजों  होगी आसान या गेंदबाजों को मिलेगी मदद?

दरअसल, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. लेकिन इसके अलावा गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है. खासकर, स्पिन गेंदबाजों के लिए… पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम की टीम 49 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 41 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने 6 विकेट झटके. जबकि शादाब खान समेत स्पिनरों ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, डीजे मिशेल, एमएस चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मैट हेनरी

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

एमपी ओ’डोड, डब्ल्यू बर्रेसी, बीएफडब्ल्यू डी लीड, कॉलिन एकरमैन, विक्रमजीत सिंह, आरई वैन डेर मेर्वे, एस एडवर्ड्स (कप्तान), एटी निदामानुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त और पीए वैन मीकेरेन

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को जीरो पर आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित के नाम भी बड़ा कीर्तिमान

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मैदान में घुसे ‘Jarvo’ पर ICC का एक्शन, अब वर्ल्ड कप में नहीं कर सकेंगे ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *