ODI World Cup 2023 IND Vs AUS Once Again Indian Top Order Batters Scattered Against Pacer On Spin Track Rohit Ishan And Iyer
ODI World Cup 2023, IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहा. मेन इन ब्लू वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेल रही है. चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम स्पिन ट्रैक के लिए जाना जाता है. लेकिन स्पिन पिच पर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने तेज़ गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिए. इससे पहले एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था.
शून्य पर निपटा पूरा टॉप ऑर्डर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर बिल्कुल ही नाकाम रहा. तीनों ही बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहे. भारत ने पहला विकेट ईशान किशन के रूप में पहले ही ओवर में खोया. ईशान पहली ही गेंद पर स्लिप में कैच के ज़रिए आउट हुए. उन्हें बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई.
फिर दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले चलते बने. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड का शिकार बने. उन्होंने एलबीडब्ल्यू के ज़रिए अपना विकेट खोया. टीम 2 विकेट से उबर नहीं पाई थी कि दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर भी शून्य पर हेजलवुड का शिकार हुए. अय्यर ने कैच के ज़रिए अपना विकेट गंवाया. इस तरह भारतीय टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों का शिकार बना. महज़ 2 रन के स्कोर पर भारतीय टॉप ऑर्डर निपट गया था. वहीं 2 रन एक्स्ट्रा के ज़रिए बने थे.
एशिया कप में भी धराशाई हुआ था टॉप ऑर्डर
एशिया कप 2023 में भारत ने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला था. उस मैच में भी भारत का टॉप ऑर्डर बहुत जल्दी धराशाई हो गया था. तब टीम ने पहले तीन विकेट कप्तान रोहित शर्मा (11), श्रेयस अय्यर (14) और विराट कोहली (04) के रूप में गंवाए थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली को पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने चलता किया था. वहीं श्रेयस अय्यर को हारिस रऊफ ने शिकार बनाया था. इस तरह 9.4 ओवर में 48 रनों के स्कोर पर भारत का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया था.
ये भी पढ़ें…