Business

Mitchell Starc Fastest To 50 World Cup Wickets Lasith Malinga IND Vs AUS Latest Sports News

Fastest To 50 World Cup Wickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई में आमने-सामने है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 199 रनों सिमट गई. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 199 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. भारतीय ओपनर ईशान किशन और रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर सस्ते में पवैलियन लौट गए. बहरहाल, मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को आउट करने के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क

दरअसल, मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में 941 गेंदों पर 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. लसिथ मलिंगा ने 1187 गेंदों पर 50 खिलाड़ियों को आउट किया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने 1540 गेंदों पर 50 विकेट लेने का कारनामा किया. इसके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और पाकिस्तान के वसीम अकरम का नंबर पर है. वर्ल्ड कप में मुथैया मुरलीधरन और वसीम अकरम ने क्रमशः 1562 और 1748 गेंदों पर 50 खिलाड़ियों को आउट करने का कारनामा किया.

इन गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट…

मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ टॉप पर हैं. ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम वर्ल्ड कप मैचों में 71 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद क्रमशः मुथैया मुरलीधरन और लसिथ मलिंगा का नंबर पर है. वर्ल्ड कप मैचों में मुथैया मुरलीधरन ने 68 विकेट झटके. जबकि लसिथ मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप मैचों में 56 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा वसीम वसीम अकरम, मिचेल स्टार्क और चमिंडा वास ने क्रमशः वर्ल्ड कप मैचों में 55, 50 और 49 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को जीरो पर आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित के नाम भी बड़ा कीर्तिमान

IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *