बॉलीवुड के इन स्टार्स को आता है प्लेन उड़ाना
बॉलीवुड स्टार्स को लोग उनके शौक और एक्टिंग से ही जानते हैं। लेकिन उनके अंदर कुछ छिपी हुई कला भी होती हैं जिससे बहुत लोग वाकिफ नहीं हैं। इन्हीं में से कुछ सितारों के अंदर प्लेन उड़ाने की भी कला है जिसके बारे में बहुत से लोग जानते नहीं होंगे। ऐसे में आज हम आपको 91वें Indian Air Force Day के मौके पर उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास खुद का हवाई जहाज हो या ना हो, लेकिन हवाई जहाज उड़ाना वो बखुबी जानते हैं। तो, चलिए आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड के पायलट सितारों से।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ अपने रोल में जान डालने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अपने एक इंटरव्यू में खुद शाहिद कपूर ने ये खुलासा किया था, कि फिल्म ‘मौसम’ के लिए उन्होने प्लेन उड़ाना सीखा था। इस फिल्म में शाहिद कपूर एयरफोर्स पायलट बने थे। भारतीय वायुसेना के पायलट के रोल में जान फूंकने के लिए ही शाहिद ने तब प्लेन उड़ाना भी सीखा था। खैर, ये फिल्म तो फ्लॉप रही थी लेकिन शाहिद ने प्लेन उड़ाने का हुनर ज़रुर हासिल कर लिया।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। ये तो सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन का पास अपना खुद का प्राइवेट प्लेन है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बिग बी प्लेन उड़ाना भी जानते हैं। बिग बी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक समय वो एयरफोर्स जॉइन करना चाहते थे। हांलाकि उनका ये सपना तो पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन उन्होंने अपनी इस इच्छा को उड़ान देने के लिए प्लेन उड़ाना ज़रुर सीखा। वह प्लेन उड़ाने और बेहतरीन तरीके से लैंडिग करने में एक्सपर्ट हैं।
विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय
एक्टर विवेक ओबरॉय भले ही अपने करियर में कुछ खास ना कर पाए हों, लेकिन रोल की खातिर कुछ नया सीखने का मौका विवेक ने कभी हाथ से जाने नहीं दिया। फिल्म ‘कृष 3’ में विवेक दमदार विलेन के रोल में दिखे थे। अपने इस नेगेटिव अवतार में जान डालने के लिए विवेक ने तब प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली थी। विवेक एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, फिल्म के लिए उन्होने सेसना (Cessna) प्लेन उड़ाना सीखा था।
गुल पनाग
गुल पनाग
हिन्दी और पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस गुल पनाग के पास भी प्लेन उड़ाने का हुनर है। गुल पनाग बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो प्रोफेशनल पायलट हैं, उनके पास प्लेन उड़ाने का लायसेंस भी है। यहां तक की गुल के पति ऋषि अत्री भी प्रोफेशनल सीनियर पायलट हैं।
असिन
‘गजनी’ फेम एक्ट्रेस असिन भी प्लेन उड़ाने में माहिर है। एक बार इटली में छुट्टियां मनाने गई असिन ने प्लेन उड़ाते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था। तब असिन के इस हिडन हुनर को देख फैंस भी उनसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाए थे।
कुणाल कपूर
कुणाल कपूर
कुणाल कपूर अमिताभ बच्चन के जमाई राजा लगते हैं। कुणाल की शादी नैना बच्चन से हुई है। वो एक्टर होने के साथ-साथ पायलट भी हैं। दरअसल उन्होंने जब से 1986 मे रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म ‘टॉप गन’ देखी थी, उनको पायलट बनने का शौक चढ़ गया था। जिसके बाद उन्होंने एक फ्लाइंग क्लब ज्वाइन किया और इस दौरान उन्होंने पायलट का लाइसेंस ले लिया।
इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सही सलामत पहुंची भारत, परिवार ने ली राहत की सांस