Business

India At Asian Games 2023 Medals Records Performances Historical Moments

India at Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 भारत के लिए एतिहासिक रहा. इस बार भारत के हिस्से 107 पदक आए. एशियन गेम्स के 72 सालों के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत ने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं. यह इन खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2018 में हुए एशियन गेम्स में आया था. तब भारत ने 70 पदक जीते थे. यानी इस बार भारत के पदकों में कुल 37 मेडल का इजाफा हुआ है. यह वाकई एक बड़ी उपलब्धि है.

भारतीय दल ने इस बार 28 गोल्ड मेडल भी अपने नाम किए. गोल्ड जीतने के लिहाज से भी इस बार का एशियन गेम्स भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा. इस मामले में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 गोल्ड मेडल था, जो कि 2018 के एशियन गेम्स में ही आए थे. यानी गोल्ड में भी सीधे-सीधे 12 पदकों का इजाफा हुआ है. 5 साल के अंतराल में यह बढ़त कोई छोटी-मोटी बात नहीं है.

कई स्पर्धाओं में रचे गए इतिहास
पदकों की संख्या के लिहाज से तो यह एशियन गेम्स भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा ही, साथ ही कई स्पर्धाओं में जो इतिहास रचे गए, उन्होंने भी इस बार के एशियाई खेलों को भारत के लिए यादगार बना दिया. जैसे- बैडमिंटन के पुरुष डबल्स इवेंट में सात्विक और चिराग ने एशियन गेम्स के इतिहास में भारत के लिए पहला स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया. बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह एशियन गेम्स के इतिहास में बीते 41 सालों में बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स इवेंट में पदक लाने वाले पहले भारतीय बने.

इसी तरह, दीपिका पल्‍लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्‍क्‍वाश में मिक्‍स्‍ड डबल्‍स इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. एशियन गेम्‍स में स्‍क्‍वाश में पहली बार मिक्‍स्‍ड डबल्‍स स्‍पर्धा को शामिल किया गया था. भारत इसका पहला चैंपियन बना. महिला एथलीट विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल रेस में भारतीय एथलीट पीटी उषा के 39 साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड को छू लिया. उन्होंने 55.42 सेकंड में अपनी रेस पूरी की.

मिलेगा खेलों को और बढ़ावा
एशियन गेम्स में ऐसी कई स्पर्धाएं रहीं, जिनमें भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचा. सेपक टकरा जैसे खेल जो भारत के लिए कभी अजीब थे, उस खेल में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पदक जीत लिया. कुल मिलाकर इस बार के एशियाई खेलों में पदकों की बड़ी हुई संख्या के साथ-साथ, जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी छाप छोड़ी, उससे भारत में खेलों को और बढ़ावा मिलना तय है.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *