Business

IND Vs AUS World Cup 2023 Match At Chepauk Australia Stats Better Than India

WC 2023, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में यूं तो हर पहलू पर टीम इंडिया मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन एक आंकड़ा ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए डराने वाला है. जिस मैदान पर यह मुकाबला खेला जाना है, यह आंकड़ा उसी मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है.

चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें टकराएंगी. यह मैदान वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा रास आया है. इस मैदान पर कंगारू टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं और इनमें से वह 5 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. इन 6 मुकाबलों में तीन मुकाबले वर्ल्ड कप 1987 और 1996 के दौरान खेले गए. इन तीनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया विजय रही. यहां वर्ल्ड कप 1987 में इस टीम ने भारत को ग्रुप स्टेज में एक रन से रोमांचक शिकस्त भी दी थी.

इसके उलट भारत को इस घरेलू मैदान का वनडे क्रिकेट में ज्यादा फायदा नहीं मिला है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 14 वनडे खेले हैं और इनमें से उसे 7 में जीत हासिल हुई है, जबिक उसे 6 मुकाबले गंवाने पड़े हैं. यहां भारत के एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था. यानी यहां भारत के जीत का प्रतिशत महज 50 रहा है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के 83% जीत के रिकॉर्ड से बहुत कम है.

इन आंकड़ों में भी हावी है ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 12 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 और भारत ने 4 मैच जीते हैं. यानी वर्ल्ड कप हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी रही है. इसके साथ ही ओवरऑल वनडे हेड टू हेड में तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 149 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 56 तो ऑस्ट्रेलिया ने 83 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

भारत के पक्ष में है ये समीकरण
वर्तमान में भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर-1 चल रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है. हाल ही में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी हुई है और इस सीरीज में भी भारत ने एकतरफा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. भारत ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी.

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: टीम इंडिया से किसे चुराना चाहेंगे? जानें हारिस रऊफ समेत इन 5 खिलाड़ियों का जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *