Business

Ireland Batsman Seamus Lynch Hits Half Century In 10 Balls And Break Yuvraj Singh Fastest Fifty Record

Fastest Fifty Record: 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ने के साथ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. वो रिकॉर्ड 2007 से 2023 यानी करीब 16 साल तक टिका रहा, लेकिन 27 सितंबर, 2023 को नेपाल के एक बल्लेबाज ने युवराज सिंह के सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. नेपाल के विकेटकीपर बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंदों में 8 छक्के जड़ते हुए 52 रन बना दिए.

अब आयरलैंड के बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड

नेपाली बल्लेबाज की इस पारी के आगे युवराज की पारी भी फीकी नज़र आने लगी. दीपेंद्र ने एशियन गेम्स के एक अंतरराष्ट्रीय मैच में मंगोलिया के खिलाफ यह कारनामा करके सनसनी फैला दी थी.अब दीपेंद्र की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद एक और नई तूफानी पारी देखने को मिली है, जो आयरलैंड के एक बल्लेबाज ने खेली है. हालांकि, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेली हुई पारी नहीं है, लेकिन फिर भी पारी ऐसी है जो आपका मन मोह लेगी. आयरलैंड के बल्लेबाज सीमस लींच ने हंगरी के खिलाफ 10 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर सोशल मीडिया की सारी सुर्खियां बटौर ली है. 

दरअसल, यूरोपियन क्रिकेट में टी10 क्रिकेट खेला जा रहा है, जिसमें हंगरी और आयरलैंड XI के बीच मैच खेला गया. इस मैच में हंगरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 94 रन बनाए. आयरलैंड की टीम को निर्धारित 10 ओवर में जीत के लिए 95 रनों की जरूरत थी, लेकिन सीमर लींच की तूफानी पारी ने उनकी टीम को सिर्फ 4.3 ओवर में ही लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. सीमर लींच ने 500 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से आयरलैंड XI की टीम को तीन विकेट गिरने की बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा और हंगरी के लक्ष्य को उन्होंने काफी छोटा साबित कर दिया. इसका मतलब है कि पिछले 16 सालों में विश्व क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया था, लेकिन पिछले 10-12 दिनों में दो खिलाड़ियों ने युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत ने बदली प्वाइंट्स टेबल की स्थिति, ऐसा है ताजा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *