Business

Indian Squad And Medal Tally In Asian Games 2023 Here Know Latest Sports News

Asian Games Medal Tally: एशियन गेम्स में भारत का अभियान खत्म हो चुका है. भारत ने एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते. दरअसल, एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत ने 100 पदकों का आंकड़ा पार किया है. भारत ने 28 गोल्ड के अलावा 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा. चीन मेडल टैली में टॉपर रहा. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः जापान और साउथ कोरिया रहा.

पहले दिन से 14वें दिन तक… ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

एशियन गेम्स के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीतकर शानदार आगाज किया. इसके बाद दूसरे दिन भारत की झोली में 6 मेडल आए. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भारत ने क्रमशः 3, 8 और 3 पदकों पर कब्जा जमाया. भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं रूका… भारत ने छठे, सातवें, आठवें और नौवें दिन क्रमशः 8, 5, 15 और 7 मेडल जीते. भारतीय खिलाड़ियों ने दसवें, ग्यारहवें, बारहवें, तेरहवें और चौदहवें दिन क्रमशः 9, 12, 5, 9 और 12 मेडल अपने नाम किया.

भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस, लेकिन मेडल टैली में चीन का दबदबा

इससे पहले एशियन गेम्स 2028 में भारत ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. भारत ने जकार्ता एशियन गेम्स में 70 पदक जीते थे. लेकिन अब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, एशियन गेम्स 2023 में चीन का दबदबा देखने को मिला. चीन ने 194 गोल्ड समेत 368 मेडल जीते. इसके बाद जापान 48 गोल्ड समेत 177 मेडल जीते. साउथ कोरिया 39 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर रहा. जबकि भारत चौथे नंबर रहा.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: कबड्डी के फाइनल में आखिर क्यों हुआ था विवाद, कभी ईरान तो कभी भारत के खिलाड़ियों ने दिया धरना, पहली बार हुआ ऐसा

Asian Games 2023: भारत की महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, डिफेंडिंग चैंपियन जापान को हराकर रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *