ICC World Cup 2023 Match 5 IND Vs AUS Playing 11 Pitch Report Weather Forecast Predictions And Head To Head ODI Records
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत तो हो चुकी है, लेकिन भारत के क्रिकेट फैन्स के लिए अभी तक वर्ल्ड कप शुरू नहीं हुआ है. भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. आइए हम आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मैच वर्ल्ड कप का पांचवा मैच होगा. यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 149 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 56 और ऑस्ट्रेलिया को 83 वनडे मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.
मैच प्रिडिक्शन
इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 12 बार हुआ है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार और भारत ने सिर्फ 4 बार जीत हासिल की है. वहीं, चेन्नई के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 और भारत ने सिर्फ 1 मैच ही जीता है. इन रिकॉर्ड के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, लेकि्न इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों को विश्व विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच हमेशा स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. इसे आमतौर पर स्पिन ट्रैक कहा जाता है, हालांकि, बल्लेबाजों के पास रन बनाने का भी मौका होता है. यह पिच सूखी होती है, और मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ धीमी होती जाती है. इस वजह से इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है.
मौसम का पूर्वानुमान
इस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम साफ रहने के आसार है. यहां का औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, जबकि नमी 71 प्रतिशत तक होगी. हवा की रफ्तार लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, वहीं वर्षा का अनुमान 50% है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम ज़ैम्पा