Business

Asian Games 2023 India Womens Hockey Team Beat Defending Champion Japan And Win Bronze Medal

19th Asian Games: एशियन गेम्स में भारत लगातार नए इतिहास रचती जा रही है. भारत ने मेडल जीतने का सिलसिला एशियन गेम्स के 14वें दिन भी जारी रखा है. हॉकी में भारत की पुरुष टीम ने 13वें दिन की शाम को गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. अब भारत की महिला हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक नया इतिहास बना दिया है.

भारत की महिला हॉकी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन जापान को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. भारत की ओर से दीपिका और सुशीला चानु ने दो गोल्स किए, जिनकी मदद से भारत ने जापान जैसी मजबूत टीम को हराने में कामयाबी हासिल की. आपको बता दें कि एशियन गेम्स के इतिहास में भारत की महिला हॉकी टीम के लिए यह सातवां मेडल है.

भारत के नाम हुए 104 मेडल

एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत ने अभी तक कुल 9 मेडल्स जीते हैं, जिनमें 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. महिला हॉकी टीम से पहले, भारत की पुरुष कबड्डी टीम, पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. इनके अलावा भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- चिराग शेट्टी ने दक्षिण कोरिया की जोड़ी को हराकर बैंडमिंटन में पहली बार भारत को गोल्ड दिलाया है. 

इनके अलावा भारत की महिला कबड्डी टीम ने भी गोल्ड अपने नाम किया है. वहीं, कंपाउंड तीरंदाजी में ओजस देवताले, और ज्योति वेन्नन ने भी आज गोल्ड जीता है. कंपांउड तीरंदाजी में भारत के अभिषेक शर्मा ने एक सिल्वर मेडल भारत को दिलाया है. वहीं, कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति स्वामी ने 14वें दिन का पहला ब्रॉन्ज मेडल भारत को दिलाया था.

इस तरह से एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अभी तक कुल 104 मेडल जीत लिए हैं, जिनमें 28 गोल्ड, 35 सिल्वर, 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. आपको बता दें कि पिछले 72 सालों के इतिहास में इस बार ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल्स अपने नाम किए हो. अब देखना होगा कि भारत के खिलाड़ी इस एशियन गेम्स में भारत का नाम और कितना रौशन करते हैं.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 Badminton: भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार जीता गोल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *