Asian Games 2023 Mens Cricket Bronze Medal Match BAN Vs PAK Bangladesh Beat Pakistan
Bangladesh Wins Bronze in Cricket: एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट इवेंट में पाकिस्तान के हाथ से ब्रॉन्ज भी निकल गया. आज (7 अक्टूबर) तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उसे बांग्लादेश ने मात दी. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
चीन के होंगझू में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह बारिश से बाधित रहा. बारिश और फिर गीले मैदान के कारण बीच-बीच में लंबा वक्त बर्बाद हुआ. हालत यह रही कि मैच ऑफिशियल्स को ओवर्स घटाने पड़े. यहां बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी थमाई. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 47 रन जोड़े. इसी कुल योग पर खुशदील शाह (14) आउट हो गए. इसके बाद दो ही गेंदें और फेंकी गई थी कि बारिश के कारण फिर खेल रोकना पड़ा. इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन था.
बारिश जब रूकी, तो एक बार फिर लंबा वक्त बर्बाद हो चुका था. ऐसे में मैच ऑफिशियल्स ने सीधे बांग्लादेश को बल्लेबाजी कराने का फैसला किया. बांग्लादेश को 5 ओवर में 65 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में बांग्ला टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट एक रन पर ही गंवा दिए. अरशद इकबाल ने जाकीर हसन (0) और सैफ हसन (0) को पहली तीन गेंदों के अंदर ही पवेलियन भेज दिया. यहां से अफीफ होसैन (20) और यासिर अली (34) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बांग्लादेश को जीत की राह दिखाई. अफीफ भी अरशद इकबाल का शिकार बने. वहीं, यासिर अली को सुफियान मुकिम ने आउट किया.
आखिरी गेंद पर चार रन की दरकार
बांग्लादेश को जब दो गेंद पर 4 रन की दरकार थी, तब यासिर अली का विकेट गिरा. ऐसे में अब बांग्लादेश को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर चौके की जरूरत थी. रकीबुल हसन ने यह काम बखूबी किया. उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल जिता दिया.
Bangladesh defeated pakistan in the bronze medal match at the asian games LOLZZZZ.
They needed 20 of the last over and they made it.
Enjoy the last over lol#AsianGames #pakvsban pic.twitter.com/NOKkTiY8ho
— Manish🇮🇳 (@manibhaii16) October 7, 2023
यह भी पढ़ें…