Business

ICC Cricket World Cup 2023 Match 4 SA Vs SL Playing 11, Pitch Report Match Prediction And Weather Report

SA vs SL Match Prediction: शनिवार, 7 अक्टूबर को इस वर्ल्ड कप पहला डबल हेडर होने वाला है. इस दिन वर्ल्ड कप के दो मैच खेले जाएंगे. एक मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा, तो दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. 

इन दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड्स और हालिया फॉर्म को देखकर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम वनडे सीरीज जीती है, तो वहीं श्रीलंकाई टीम एशिया कप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ सिर्फ 50 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने ज्यादातर मैच जीते हैं.

पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन 

इन दोनों का मैच दिल्ली में होगा. लिहाजा, दिल्ली के पिच पर गौर करें तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को लगभग बराबर मदद मिलती है. तेज गेंदबाज गति में मिश्रण करके बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं. वहीं, स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच पर मदद मिलती है. यहां की बाउंड्रीज छोटी होती है, और आउटफील्ड तेज होता है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है. यहां का औसत स्कोर कम रहता है, और बाद में बल्लेबाजी करने वाली ज्यादातर टीम मैच जीतती है. इस मैच के दौरान दिल्ली का मौसम साफ रहने के आसार हैं. दिल्ली का औसत तापमान 26 डिग्री सेल्सियस होगा. 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, चैरिथ असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, धनंजय डी सिल्वा, कासुन राजिथा, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर नहीं खेले शुभमन गिल तो ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, जानिए कौन करेगा ओपनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *