Asian Games 2023 Indian Hockey Team Won Gold By Defeating Last Year’s Asian Champion Japan IND Vs JAP
Asian Games 2023, IND Vs JAP: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड पर कब्ज़ा कर लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में पिछले बार की एशिया चैंपियन जापान को 5-1 से करारी शिकस्त दी. इससे पहले पूल राउंड मे भी भारत और जापान की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने 4-2 से जीत अपने नाम की थी. वहीं फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से बेहद ही शानादार खेल देखने को मिला. भारत के आगे विपक्षी जापान सिर्फ एक गोल करने में कामयाब रही.
खबर में अपडेट जारी है…