Jeevan Praman Patra How To Submit Life Certificate By Super Senior Citizen By Face Authentication Know Details
Digital Life Certificate for Pensioners: देश भर के करोड़ों पेंशनर्स को हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है. ऐसा न करने पर उनकी पेंशन को बंद कर दिया जाता है और उसे जमा करने के बाद ही बहाल किया जाता है. सुपर सीनियर्स यानी 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. वहीं 60 वर्ष से अधिक के पेंशनरों के लिए यह प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 से शुरू होगी.
फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के पीछे यह कारण है कि इससे यह पुष्टि हो सके कि जिस व्यक्ति को पेंशन मिल रहा है वह जीवित है या नहीं. सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए पेंशन जमा करने की सुविधा देना शुरू कर दिया है. 25 सितंबर, 2023 को जारी किए गए नोटिफिकेशन में DoPPW ने अलग-अलग बैंकों को फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए इस तरह जमा करें अपना जीवन प्रमाण पत्र-
1. इसके लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Aadhaar Face RD (Early Access) Application’ को डाउनलोड कर लें.
2. इसके बाद आपको जीवन प्रमाण पत्र ऐप भी डाउनलोड करना होगा.
3. आगे इस ऐप में आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें.
4. फिर सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें.
5. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रिसीव होगा जिसे दर्ज करें.
6. आगे आपको आधार स्कैन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
7. आगे ऐप आपसे फेस स्कैन के विकल्प को मांगेगा जिसे आप दर्ज करें.
8. आगे Yes ऑप्शन पर क्लिक करके आपके चेहरे को स्कैन किया जाएगा.
9. इसके बाद जैसे जीवन प्रमाण पत्र जमा होगा तो इसके साथ ही आपका प्रमाण आईडी और PPO नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 2.0 की नवंबर से होगी शुरुआत
गौरतलब है केंद्र सरकार के देशभर में करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं. पेंशनर्स की सुविधा के लिए DoPPW 1 से 30 नवंबर, 2023 के बीच एक राष्ट्रव्यापी कैंपेन लॉन्च करने जा रहा है. इसके जरिए 100 शहरों में 50 लाख से अधिक पेंशन होल्डर को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि इस कैंपेन के जरिए पेंशनर्स को आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें-