Business

Gold Silver Rate On 6 October 2023 In Gold Silver Price Dips In Mcx Check City Wise Price

Gold Silver Rate Today on 6 October 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अगर आप सोना और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोनों मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती दौर में गोल्ड आज 56,735 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था. इसके बाद इसके दाम में और गिरावट देखी गई है और सोना कल के मुकाबले दोपहर 12 बजे तक 22 रुपये यानी 0.04 फीसदी सस्ता होकर 56,586 रुपये पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार को 24 कैरेट सोना वायदा बाजार में 56,608 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी में दर्ज की गई मामूली गिरावट

शुक्रवार को सोने के अलावा चांदी में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है. आज शुरुआती वक्त में चांदी 66,825 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी. इसके बाद इसके दाम में और गिरावट देखी गई है और यह कल के मुकाबले 31 रुपये यानी 0.05 फीसदी सस्ता होकर 66,737 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. 5 अक्टूबर को सिल्वर 66,768 रुपये पर बंद हुई थी.

10 बड़े शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-

  • चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड 57,650 रुपये, सिल्वर 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 57,230 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 57,380 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 57,230 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड 57,380 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पटना में 24 कैरेट गोल्ड 57,280 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा में 24 कैरेट गोल्ड 57,380 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजियाबाद में 24 कैरेट गोल्ड 57,380 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • जयपुर में 24 कैरेट गोल्ड 57,380 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम में 24 कैरेट गोल्ड 57,380 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है गोल्ड-सिल्वर के दाम?

घरेलू बाजार से अलग अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. सोना आज 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 1,823.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं पिछले एक हफ्ते सोना 1.3 फीसदी तक सस्ता हुआ है. वहीं अमेरिका में गोल्ड 0.3 फीसदी सस्ता होकर 1,837.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. सोने के अलावा चांदी भी आज तेजी के साथ कारोबार कर रही है. चांदी आज 0.5 फीसदी तेजी के साथ 21.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें-

RBI MPC Meeting: एफडी पर मिलता रहेगा ज्यादा ब्याज, कर्ज के मामले में अभी नहीं मिलेगी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *