Business

World Cup 2023 PAK Vs NED Match Preview Pitch And Weather Report Possible Playing11

PAK vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है. अब आज इस वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर है. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होना है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा.

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अब तक कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों में पाक टीम विजय रही है. वर्तमान में भी पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ टीम का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नजर आ रहा है. उधर, नीदरलैंड्स की टीम में भी काफी सुधार हुआ है. यह बात इससे जाहिर हो सकती है कि इस टीम ने वेस्टइंडीज और जिमबाब्वे जैसी टीमों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.

आज कैसा होगा हैदराबाद का मौसम?
हैदराबाद का मौसम आज पूरी तरह साफ रहने वाला है. बारिश की कोई आशंका नहीं है. यानी मैच बिना रुकावट के पूरा हो सकेगा. यहां मौसम में फिलहाल गर्माहट है यानी दोपहर में तापमान ज्यादा रहने वाला है. 

कैसा है पिच का मिजाज?
वार्म-अप मुकाबलों में हैदराबाद की पिच पर अच्छे रन बरसते नजर आए थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को ही ज्यादा मदद मिलेगी. यानी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

कैसी हो सकती है प्लेइंग-11?

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: फखर जमां, ईमाम उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील/सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोउड, वेस्ले बारेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रेयान क्लेन, लोगन वान बीक, रोएल्फ वान डेर मर्व, शारीज अहमद, पॉल वान मीकरन

यह भी पढ़ें…

Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन का आयशा से हुआ तलाक, बच्चे की कस्टडी को लेकर सुनाया यह फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *