Business

ENG Vs NZ ODI World Cup 2023 Empty Stadium Virender Sehwag Gave Special Advice Of Free Tickets To Fulfill Stands

Virender Sehwag’s Advice On Empty Stadium: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआता हो चुकी है. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर काफी कम उत्साह देखने को मिला. मुकाबले के दौरान स्टेडियम में काफी खाली कुर्सियां देखने को मिली. खाली कुर्सियों को देख पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र ने खास सलाह देते हुए फ्री टिकट की बात कही.

सहवाग ने बताया कि कैसे फ्री टिकट वर्ल्ड कप को कामयाब बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं. सहवाग ने ट्वीट कर सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के बच्चों को फ्री टिकट देना वर्ल्ड कप के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “उम्मीद है कि ऑफिस के घंटों के बाद यहां और लोग आने चाहिए.”

आगे लिखा गया, “लेकिन भारत के अलावा बाकी मैचों में, स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए फ्री टिकट होना चाहिए. 50 ओवर के खेल में घटती दिलचस्पी साथ, यह ज़ाहिर तौर पर युवाओं को वर्ल्ड कप मैच देखने का अनुभव देगा और खिलाड़ियों को दर्शकों से भरे हुए स्टडेयिम में खेलना का मौका मिलेगा.”

पहला पारी में 300 तक नहीं पहुंच सकी इंग्लैंड 

बता दें कि मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बोर्ड पर लगा सकी. टीम के लिए जो रूट ने 77 (86) रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. 

वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलताएं मिलीं. वहीं ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. 
 

ये भी पढे़ं…

IND vs AUS: जडेजा-अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया का खास प्लान तैयार, कप्तान कमिंस ने खुलासा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *