Business

ODI World Cup 2023 ENG Vs NZ First Time In WC History All 11 Players Scored Runs In Double Digits

World Cup Stats & Record: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए. वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने एक अद्भूत रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के सभी 11 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया है.

वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा…

इससे पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कभी ऐसा नहीं हुआ था, जब किसी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा छुआ हो. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए. जबकि डेविड मलान ने 24 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जो रूट, हैरी ब्रूक, मोईन अली, जोस बटलर और लियम लिविंगस्टोन ने क्रमशः 77, 25, 11, 43 और 20 रन बनाए.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बना दिया अद्भूत रिकॉर्ड…

सैम करन 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, क्रिस वोक्स ने 12 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया. आदिल रशीद 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि मार्क वुड ने 14 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड के सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा. इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड वर्ल्ड कप में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी है.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: भारत के सामने सेमीफाइनल में बांग्लादेश की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ इस दिग्गज ऑलराउंडर का खेलना मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *