ENG Vs NZ ODI World Cup 2023 Opener England Cricket Team Not Showing Good Batting
ODI World Cup 2023, England: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम बैंटिंग में कुछ खास नहीं कर सकी. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बोर्ड पर लगाए. पहले मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से बैटिंग में डिफेडिंग चैंपियन वाली धमक नहीं दिखाई दी.
जो रूट के अलावा कुछ खास नहीं कर सके बल्लेबाज़
इंग्लैंड की ओर से जो रूट के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका. रूट ने 86 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. वहीं ओपनिंग पर आए जॉनी बेयरस्टो ने 33 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.
हालांकि टीम के लिए सभी बल्लेबाज़ों ने दहाई का आंकड़ा पार किया, लेकिन ज़्यादातर बड़ी पारी नहीं खेल सके. टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ डेविड मलान ने 14, हैरी ब्रूक ने 25, मोईन अली ने 11, लिविंगस्टोन 20, सैम कर्रन ने 14, क्रिस वोक्स 11 ने, आदिल रशीद ने 15* और मार्क वुड ने 13* रनों की पारी खेली. इस तरह इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बोर्ड पर लगाए.
ऐसी रही न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी
न्यूज़ीलैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 4.80 की इकॉनमी से 48 रन खर्चे. इसके अलावा मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं ग्लेन फिलिप्स के हाथ भी 2 सफलताएं लगीं. फिलिप्स ने इस दौरान 3 ओवर में 17 रन खर्चे. वहीं ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला.
ये भी पढ़ें…
ICC Cricket World Cup 2023: भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बरसा प्यार, बाबर आजम हुए दीवाने