Business

Indian Stock Market Closes In Green After Good Global Cues With Buying In IT And Banking Stocks बैंकिंग

Stock Market Closing On 5 October 2023: दो दिनों के लगातार गिरावट के बाद बेहतर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 405 अंकों के उछाल के साथ 65,631 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 अंकों की तेजी के साथ 19,545 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, प्राइवेट बैंक,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि हेल्थकेयर, एनर्जी, मेटल्स, एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में आज स्मॉल कैप स्टॉक्स के इंडेक्स में तेजी रही जबकि मिड कैप शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 स्टॉक्स तेजी के साथ और 8 लाल निशान में बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर तेजी के साथ और 19 गिरावट के साथ क्लोज हुए.  













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 65,631.57 65,753.20 65,443.34 0.62%
BSE SmallCap 37,649.51 37,797.33 37,543.67 0.59%
India VIX 10.94 11.66 10.84 -6.13%
NIFTY Midcap 100 40,046.00 40,402.40 40,014.05 -0.01%
NIFTY Smallcap 100 12,735.25 12,792.40 12,681.95 0.63%
NIfty smallcap 50 5,892.45 5,925.45 5,870.05 0.63%
Nifty 100 19,476.05 19,504.35 19,420.80 0.52%
Nifty 200 10,445.00 10,464.15 10,418.80 0.44%
Nifty 50 19,545.75 19,576.95 19,487.30 0.56%

बीएसई मार्केट कैप में उछाल 

आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. शेयर बाजार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 317.90 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 316.72 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.18 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 

आज के कारोबार में लार्सन 2.44 फीसदी, टीसीएस 1.86 फीसदी, टाइटन 1.60 फीसदी, इंफोसिस 1.54 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.32 फीसदी, एसबीआई 1.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि पावर ग्रिड 1.43 फीसदी, एनटीपीसी 0.87 फीसदी, सन फार्मा 0.55 फीसदी, नेस्ले 0.34 फीसदी, एचसीएल टेक 0.31 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

वीडियो देखे

Blommberg Index: जेपी मॉर्गन के बाद ब्लूमबर्ग से मिलने वाली है गुड न्यूज, भारतीय बाजार को मिलेंगे 20-25 बिलियन डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *