जिमी शेरगिल ने किया अपने करियर की सबसे बड़ी गलती का खुलासा, आज भी है जिसका पछतावा
नई दिल्लीः बॉलीवुड में एक क्यूट और रोमांटिक एक्टर के तौर पर पहचान बनाकर शुरुआत करने वाले एक्टर जिमी शेरगिल ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने करियर में की गई एक गलती पर पछतावा है। जिमी जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘चूना’ में नजर आने वाले हैं, जिसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने अभिनय करियर में की गई एक गलती के बारे में खुलकर बात की।
यंग ऐज में लेना चाहिए इस चीज का मजा
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी चॉकलेट बॉय की छवि को त्यागकर गंभीर भूमिकाएं चुनी। उन्होंने कहा, “मैं आज के सभी युवा अभिनेताओं से कहना चाहता हूं कि उन्हें अपनी युवावस्था में एक चॉकलेट बॉय की छवि का आनंद लेना चाहिए। परिपक्व भूमिकाओं की ओर जल्दबाजी करने की कोशिश न करें। जिंदगी के इस दौर का भरपूर आनंद लें क्योंकि यह कभी वापस नहीं आएगा। आप अपने करियर में अपने आप परिपक्व भूमिकाओं की ओर बढ़ेंगे। यह मेरे करियर में की गई एक गलती है कि मैं अपनी चॉकलेट बॉय की छवि को बदलने की जल्दी में था। मुझे आज ऐसा करने का पछतावा है।”
इन फिल्मों से बदली छवि
चरित्र भूमिकाएं निभाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं कैरेक्टर रोल के कारण ही उद्योग में इतने वर्षों तक प्रासंगिक रहा। मैं बैक टू बैक रोमांस कर रहा था, गाने गा रहा था और एक दिन मुझे एहसास हुआ कि लोगों के लिए अब यह बहुत हो गया है। तभी मैंने कैरेक्टर रोल करने का फैसला किया और मैंने ‘मुन्ना भाई’, ‘ए वेडनसडे’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्में कीं और इन सबने मुझमें बदलाव लाना शुरू कर दिया।”
कैसी है वेब सीरीज ‘चूना’
‘चूना’ एक डकैती कॉमेडी ड्रामा है। इसमें आशिम गुलाटी, अरशद वारसी, विक्रम कोचर, नमित दास, चंदन रॉय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मोनिका पंवार भी हैं। यह सीरीज अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
‘पाताल लोक 2’ की कैसी होगी कहानी? जयदीप अहलावत ने रिलीज से पहले खोल दिए सारे राज