Business

ODI World Cup 2023 Indian’s First Match Against Australia Spinner R Ashwin Or Pacer Mohammed Shami India’s Playing XI

Indian Cricket Team, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. मुकाबले से पहले टीम इंडिया चेन्नई पहुंच चुकी है. चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने स्पिनर को लेकर पेंच फस सकता है. चेन्नई का ग्राउंड काफी स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, तो ऐसे में टीम इंडिया अश्विन को लेकर तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है. 

हालांकि अश्विन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना इतना आसान नहीं होगा, लेकिन चेन्नई की पिच के चलते ये फैसला लिया जा सकता है. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा और कुलदीप के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में दिख सकते हैं. अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर का बाहर बैठना तय हो जाएगा. 

चेन्नई की पिच शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी मददगार साबित होती है और शमी नई गेंद के साथ शानदार स्विंग करा सकते हैं, जो भारत को शुरुआती विकेट दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं. बीते 15 महीनों में शमी ने शुरुआती 10 ओवर में 15 से ज़्यादा विकेट चटकाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान और कोच किस प्लेइंग इलेवन के साथ जाना चाहेंगे. आज टीम इंडिया चेन्नई में अभ्यास करेगी, जिसके ज़रिए रोहित शर्मा कहीं न कहीं ये तय कर सकते हैं कि वर्ल्ड कप ओपनर में वो किस कॉम्बीनेशन के साथ जाना चाहेंगे.

हार्दिक होंगे तीसरे पेसर 

हार्दिक पांड्या की मदद से टीम इंडिया आसानी से तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए तीसरे तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका अदा कर सकते हैं. ऐसे में रोहित एंड कंपनी आसानी से तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. 

विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें…

ENG vs NZ: जोरदार सिक्स के साथ हुई वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत, अब सोशल मीडिया पर होने लगी यह चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *