Business

Noida International Airport Starting Lineup Of Up To 65 Flights Daily By The Close Of Next Year Says Report

Noida International Airport Starting Date: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. जानकारी मिली है कि अगले साल के आखिरी महीनों में यानी साल 2024 के अक्टूबर में नोएडा का एयरपोर्ट चालू हो जाएगा. इसमें उड़ानों की संख्या भी अच्छी खासी रहेगी और अगले साल के आखिर तक इस हवाई अड्डे से रोजाना करीब 65 फ्लाइट्स उड़ान भरने लगेंगी.

किस रूट के लिए कितनी फ्लाइट्स होंगी

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से जानकारी दी गई है कि नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने के बाद 62 फ्लाइट्स डेली रूट्स के लिए निर्धारित की जाएंगाी जिनसे खास तौर पर भारत में बढ़ रही घरेलू डिमांड को पूरा किया जा सके. इसके अलावा दो फ्लाइट्स विदेशी डेस्टिनेशन के लिए होंगी जिनके जरिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एंट्री ग्लोबल मंच पर हो जाएगी. इसके बाद आगे चलकर नोएडा एयरपोर्ट से कार्गो का मूवमेंट भी शुरू होगा जिसके बाद रोजाना एक फ्लाइट कार्गो सर्विस के लिए निर्धारित हो जाएगी. 

देहरादून, पिथौरागढ़ जैसे घरेलू डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ान भरेंगी एयरलाइंस

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुरुआती चरण पूरा होने को है और इसने हाल ही में अपना IATA कोड DXN हासिल कर किया है. इसके अक्टूबर 2024 में चालू होने की उम्मीद है. हवाई रूट्स की बारीकियों पर गौर करते हुए, अधिकारियों ने खुलासा किया है कि मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों से अलग हटकर, इनीशियल रूट नेटवर्क में देहरादून, पिथौरागढ़ और विभिन्न अन्य स्थानों के लिए कम दूरी की उड़ानों को शामिल करने पर चर्चा चल रही है.

कई कारकों पर निर्भर करती है नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने की तारीख

एयरलाइन इंडस्ट्री से कीमती इनपुट के अलावा भी कई कारकों पर विचार करते हुए एक यह रूट प्लानिंग की जाती है जिसमें एयरपोर्ट की कैपिसिटी, कमर्शियल पहलू और व्यापक मूल्यांकन पर एयरपोर्ट की ऑपरेशनल होने की डेट निर्धारित की जाती है.

एनआईएएल के सीईओ का क्या है कहना

एनआईएएल के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, “एक बार जब हवाईअड्डे का संचालन शुरू हो जाएगा, तो विदेशी डेस्टिनेशनन के लिए फ्लाइट्स भी शुरू हो जाएंगी. दुबई और सिंगापुर पहले कुछ में से हो सकते हैं.” सिंह ने यह भी खुलासा किया कि दो मेन कैरियर, इंडिगो और एयर इंडिया ने नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीआरएस स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई है, जिनके साथ बातचीत शुरू हो गई है.

एस्टीमेट्स से संकेत मिलता है कि अपने संचालन के उद्घाटन वर्ष के खत्म होने तक, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लगभग 50 लाख यात्रियों को सेवा देने का अनुमान है, जिसमें पहले फेज के लिए 1.2 करोड़ यात्रियों की वार्षिक उपस्थिति का अनुमान है. दूसरे रनवे के लिए स्कीम्स पहले से ही स्पीड में चल रही हैं. एयरपोर्ट की निर्धारित यात्री क्षमता के 80 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा. 

वीडियो देखे

Blommberg Index: जेपी मॉर्गन के बाद ब्लूमबर्ग से मिलने वाली है गुड न्यूज, भारतीय बाजार को मिलेंगे 20-25 बिलियन डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *