Business

ICC ODI World Cup 2023 10 Teams Will Play In 10 Cities First Match England Vs New Zealand

ICC ODI World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 का गुरुवार से आगाज हो रहा है. इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम में 15 खिलाड़ी हैं. इस हिसाब से टूर्नामेंट में कुल 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. विश्व कप के लिए इस बार भारत के 10 शहर चुने गए हैं. यहां के 10 मैदानों पर मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में आयोजित होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच चेन्नई में आयोजित होगा.

विश्व कप के लिए अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता को चुना गया है. इन सभी शहरों के स्टेडियमों को विश्व कप से पहले ही तैयार कर लिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हर स्टेडियम को तैयार करने के लिए अलग से बजट रखा था. विश्व कप के लिए मैदान पर खास तरह की तैयारी की गई. आउट फील्ड, पिच, पवेलियन और ड्रेसिंग रूम समेत कई जगहों पर खास तरह के इंतजाम किए गए हैं.

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. भारत की बात करें तो उसने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम में जगह मिली है. केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी शामिल हैं.

बता दें कि पिछला वनडे विश्व कप 2019 में खेला गया था. इसका फाइनल मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने जीत कर खिताब जीता था. उसने सुपर ओवर में मैच जीता था. इसी वजह से विश्व कप 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : ODI World Cup 2023: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, पढ़ें किसका पलड़ा है भारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *