Business

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पहला मुकाबला कैसे देखें लाइव


Image Source : ICC TWITTER
ENG vs NZ ICC ODI World Cup 2023

England vs Newzealand odi world cup 2023 live streaming tv and Mobile timing  : आईसीसी क्रिकेट ​वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा। पांच अक्टूबर यानी दिन गुरुवार को पहला मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। इस वक्त गुजरात का अहमदाबाद क्रिकेट की दुनिया का सबसे हॉट सेंटर बना हुआ है, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी दस टीमों के कप्तान इस वक्त वहीं पर है। यहीं के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस बीच आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि भारत का मैच भले आठ ​अक्टूबर को है, लेकिन पहला मैच अगर टीवी और मोबाइल पर लाइव देखना हो तो कैसे देखा जा सकता है। तो चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं। 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला 

साल 2019 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। 50 ओवर के मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला, क्योंकि मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। यानी छह छह गेंद का मैच। यहां भी मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया और न्यूजीलैंड की टीम अपना ​पहला विश्व कप जीतने से रह गया। टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन क्रिकेट के नियम कहीं न कहीं आड़े आ गए। हालां​कि जब इस ​नियम पर काफी विवाद हुआ तो आईसीसी ने इसे खत्म कर दिया। यानी अब इस तरह से मैच का परिणाम नहीं निकाला जाएगा। खैर ये तो रही पिछले साल की बात, लेकिन अब एक बार फिर से पहले ही मैच में इन दोनों टीमों का आमना सामना होगा। एक तरफ होगी केन विलि​यमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम और दूसरी ओर होगी जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम। 

स्टार स्पोर्ट्स और ​हॉटस्टार पर दिखेगा लाइव मैच 
पहले मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर लाइव देखने की बात की जाए तो विश्व कप के मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं अगर आपको अपने मोबाइल पर मुकाबला देखना है तो डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अच्छी बात ये है कि स्टार स्पोर्ट्स ने इसे पूरी तरह से फ्री कर रखा है, यानी मैच देखने के लिए आपको पैसे नहीं खर्चने होंगे। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सहित विश्व कप के सभी मैच डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर मुफ्त में लाइवस्ट्रीम किए जाएंगे। टीवी या लैपटॉप के लिए सदस्यता लेनी होगी। मैच दो बजे से शुरू होगा और इससे पहले डेढ़ बजे टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आ जाएंगे। 

इंग्लैंड की पूरी टीम 
जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

न्यूजीलैंड की पूरी टीम 
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें

ICC ODI Rankings : विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा​ बड़ा झटका

ICC World Cup 2023 : इन 2 टीमों के बीच पहला मुकाबला, टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल और स्क्वाड ये रहा

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *