Business

ODI World Cup 2023 Captains Day Rohit Sharma With Other Skippers Narendra Modi Stadium Know Highlights | WC 2023 Captains Day: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकजुट हुए सभी कप्तान, रोहित बोले

World Cup 2023 Captains Day: वर्ल्ड कप 2023 के घमासान शुरू होने के ठीक एक दिन पहले यानी आज (4 अक्टूबर) दोपहर सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकजुट हुए. इस इवेंट को ‘कैप्टंस डे’ नाम दिया गया. इस इवेंट में रवि शास्त्री और इयॉन मोर्गन ने सभी कप्तानों से उनकी वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर बातचीत की. इस दौरान जब रोहित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने टीम इंडिया की तैयारियों को पुख्ता बताया. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भारत के लोग सभी टीमों को प्यार देंगे और टूर्नामेंट के दौरान सभी स्टेडियम भी भरे रहेंगे.

रोहित शर्मा ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करना गर्व की बात है. मैं बेहद उत्साहित हूं. दबाव भी बहुत है. मुकाबले भारत में हो या भारत से बाहर, दबाव हमेशा रहता है. यह वर्ल्ड कप मुश्किल होगा, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं. हमने बहुत मेहनत की है. पिछले तीन वर्ल्ड कप में मेजबान टीम जीती है, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में एक समय में एक मैच पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ेंगे. हर एक टीम वर्ल्ड कप में अपना पूरा दमखम लगाती हैं. हमें भी यही करना है. हमें अपने खेल का स्तर ऊंचा रखना है. पहले दो मैच बहुत ज्यादा खास होंगे. इनसे मोमेंटम तय होगा.’

‘सभी मैचों में स्टेडियम भरे रहेंगे’
रोहित शर्मा ने इस दौरान सभी टीमों के कप्तानों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘यहां बैठे सभी कप्तान अपने देश के लिए कुछ हासिल करना चाहते हैं. सभी का सपना वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का है. मैं एक बात यह भी कहना चाहूंगा कि भारत के लोग क्रिकेट से काफी प्यार करते हैं. भारत में सभी टीमों को बहुत प्यार मिलेगा और हर मुकाबले में स्टेडियम भरे हुए रहेंगे. 

‘अभ्यास मैच रद्द होने से फर्क नहीं’
रोहित से इस दौरान भारत के अभ्यास मैच रद्द होने को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस पर रोहित ने कहा, ‘अभ्यास मैच रद्द होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हमने हाल ही में काफी मैच खेले हैं. हालांकि मैं अभ्यास मैच खेलना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’

यह भी पढ़ें…

WC 2023: वर्ल्ड कप में किस टीम के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानें हार-जीत का पूरा लेखा-जोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *