Business

Arshad Nadeem Will Not Be In Asian Games 2023 Neeraj Chopra Sports News

Neeraj Chopra In Asian Games 2023: पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं. दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले अरशद नदीम ने आखिरी वक्त में अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह अरशद नदीम एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट के नाम वापस लेने के बाद भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा के लिए राहें आसान हो गई है.

पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट के कारण बाहर…

दरअसल, पिछले दिनों डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता था. अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, अरशद नदीम भारतीय दिग्गज को गोल्ड मेडल जीतने से नहीं रोक सके थे. अरशद नदीम भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को लगातार कड़ी चुनौती देते रहे हैं. हालांकि, नीरज चोपड़ा ने ज्यादातर मौकों पर बाजी मारी है.

एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा की राहें हुईं आसान…

बहरहाल, अब बुधवार को जब नीरज चोपड़ा मैदान पर उतरेंगे तो भारतीय फैंस गोल्ड मेडल की उम्मीद करेंगे. इसके अलावा नीरज चोपड़ा के आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी ने ज्यादातर मौकों पर अपने फैंस को निराश नहीं किया है. अब एक बार फिर भारत की उम्मीदें नीरज चोपड़ा पर टिकी होंगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों  हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. जबकि जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें-

Irani Cup 2023: दलीप ट्रॉफी के बाद हनुमा विहारी की कप्तानी में रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीता ईरानी कप, फाइनल में सौराष्ट्र को 175 रनों से हराया

Asian Games 2023: पारूल चौधरी के बाद अन्नु रानी ने जीता गोल्ड, तेजस्विन शंकर को सिल्वर तो प्रवीण चिथरावेल को मिला ब्रॉन्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *