7th Pay Commission Modi Cabinet May Hike DA For Central Government Employees Pensioners Before Assembly Polls Date Announcement
7th Pay Commission: बुधवार 4 अक्टूबर, 2023 को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मोदी सरकार नवरात्र से पहले बड़ी सौगात दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने पर मुहर लगाई जा सकती है.
महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लग सकती है मुहर
बुधवार 4 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट के साथ साथ कैबिनेट के आर्थिक मामलों की समिति की बैठक होने वाली है. ये उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है. इस कैबिनेट की बैठक से इसलिए भी फैसले की उम्मीद है कि क्योंकि चुनाव आयोग कभी भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद आचार सहिंता लागू हो जाएगा. जिसके बाद सरकार के लिए ये फैसला लेना मुश्किल हो जाएगा.
3 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगी जुलाई महीने से ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी कर इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी कर सकती है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला एक जुलाई से लागू होगा. और अक्टूबर महीने का वेतन, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ मिलने की उम्मीद है. जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर महीने के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जा सकता है.
नवरात्रि से पहले सौगात!
15 अक्टूबर से नवरात्र का त्योहार शुरू होने जा रहा है और 24 अक्टूबर को दशहरा है. उसपर से चुनाव आयोग कभी भी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसलिए उम्मीद है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला बुधवार को लिया जा सकता है. आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. साथ ही इन कर्मचारियों को कमरतोड़ महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें