Business

Pakistan Enters In Asian Games 2023 Semifinal By Beating Hong Kong

Pakistan vs Hong Kong: एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट इवेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान ने हांगकांग को 68 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. यहां सबसे रोचक बात यह रही कि इस मुकाबले में एक वक्त पाकिस्तान की टीम महज 73 रन पर 6 विकट गंवा चुकी थी लेकिन 9वें नंबर के खिलाड़ी ने 16 गेंद पर 41 रन जड़कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.

चीन के हांगझू में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. पाक की शुरुआत खराब रही और एक रन पर ही मिर्जा बैग (0) आउट हो गए. विकेट का सिलसिला यहीं से कुछ ऐसा शुरू हुआ कि नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम 13वें ओवर तक आते-आते 73 रन पर 6 विकेट गंवा बैठी. यहां से आसिफ अली, अराफात मिन्हास और आमेर जमाल ने पारी को संभाला. आसिफ और अराफात ने 25-25 रन बनाए. वहीं, आमेर जमाल ने 16 गेंद पर 41 रन जड़े. आमेर की बदौलत पाक टीम निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बना सकी.

161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की शुरुआत भी खराब रही. 10 रन के कुल योग पर ही ओपनर मुहम्मद खान (0) पवेलियन लौट गए. निजाकत खान (11) और बाबर हयात (29) ने पारी को थोड़ी देर संभाला लेकिन इनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. टीम के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए. पूरी टीम महज 92 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से खुशदील शाह ने 3, कासिम अकरम, अराफात मिन्हास और सुफियान ने 2-2 विकेट झटके.

फाइनल में हो सकती है भारत-पाक भिड़ंत
बता दें कि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने नेपाल को हराकर अंतिम-4 की टिकट कटाई है. भारत की भिड़ंत अब चौथे क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगी. वहीं, पाक की टक्कर तीसरे क्वार्टरफाइल की विजेता टीम से होगी. अगर यह दोनों टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत लेती है तो एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने-सामने होंगे. 

यह भी पढ़ें…

WC 2023: वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अब तक बाबर आजम ने जड़े हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक, देखें टॉप-5 की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *