सायरा बानो का हाथ मांगने उनकी दादी के पास पहुंचे थे दिलीप कुमार
भले ही दिलीप साहब अब हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से अकसर शायरा बानो अपने इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आज का दिन शायरा बानो के लिए काफी खास दिन था, आज के दिन ही उनकी दिलीप कुमार के साथ सगाई हुई थी। ऐसे में इस खास दिन के मौके पर एक्ट्रेस ने दिलीप साहब को याद किया है साथ ही ये भी बताया है कि कैसे दिलीप साहब की पत्नी बनने का उनका सपना सच हुआ था।
ऐसे हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात
सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो दिलीप कुमार से हाथ मिलाती हुई नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर दोनों की सगाई के बाद की है, जिसमें दोनों फूल के माला के साथ नजर आ रहे हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों को खिंचवाए भले ही कई साल बीत गए हो लेकिन इसकी यादें आज भी सायरा बानो के दिल में ताजा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शायरा ने कैप्शन में लिखा है- ‘यह तारीख मेरे दिल को सबसे प्रिय है, क्योंकि 23 अगस्त, 1966 को दिलीप साहब मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामना देने के लिए मेरे घर और मेरे दिल में आए थे।’
आज के ही दिन हुई थी दिलीप-सायरा की सगाई
सायरा ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा- ‘ हैरानी की बात तो ये थी कि इसके अगले ही हफ्ते, साहब ने मेरी दादी शमशाद अब्दुल वहीद खान से शादी के लिए मेरा हाथ मांगा। जिसके बाद 2 अक्टूबर को हमने फैमिली की मौजूदगी में एक-दूसरे को सगाई की अंगूठियां पहनाईं और इस तरह से दिलीप साहब की वाइफ बनने का मेरा सपना सच हुआ।’
आज भी सायरा बानो के दिल में बसते है दिलीप साहब
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री सायरा बानो की शादी के किस्से बेहद दिलचस्प हैं। शादी के वक्त दोनों की उम्र में लगभग 22 सालों का फासला था। शादी के वक़्त दिलीप साहब की उम्र 44 साल और सायरा बानो की उम्र सिर्फ 22 साल थी। इसके बावजूद दोनों की जोड़ी ताउम्र बनी रही। दोनों के बीच का प्यार दिलीप कुमार की मौत के बाद भी साफ दिखता है। दिलीप कुमार आज भी सायरा बानो के दिल में बसते हैं तभी तो वो अकसर उनसे जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर कर उन्हें याद रहती हैं।
‘लियो’ के नए पोस्टर में दिखा थलापति विजय का दमदार लुक, इस दिन जारी होगा फिल्म का ट्रेलर
खेसारी लाल यादव के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, वीडियो देख क्रेजी हुए फैंस