Business

ODI World Cup 2023 Indian Opener Shubman Gill In 2023 Making Runs With More Than Average Of 72 Close To Rohit And Amla’s Record

Shubman Gill, ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये सवाल सभी की मन में घूम रहा है. लेकिन वर्ल्ड कप के मुकाबलों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग पर उतरना लगभग तय है. गिल ने अब तक अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर के में सभी को प्रभावित किया है. वहीं वर्ल्ड कप वाली साल (2023) गिल वनडे में बतौर ओपनर सबसे शानदार दिखाई दिए हैं. 

2023 में गिल के वनडे आंकड़े बाकी किसी भी ओपनर से ज़्यादा शानदार हैं. गिल इस साल वनडे में 1000 से ज़्यादा रन बना चुके हैं. वे बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज़्यादा औसत से रन बनाने वाले ओपनर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने 2010 में वनडे में बतौर ओपनर 75.6 की औसत से रन बनाए थे. वहीं लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2018 में 73.3 की औसत से रन बनाए थे. 

अब गिल इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. अब तक गिल 2023 में बतौर ओपनर वनडे में 72.4 की औसत से रन बना रहे हैं. हालांकि गिल आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर हाशिम अमला और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस साल वनडे की 20 पारियों मे गिल 72.4 की औसत से 1230 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. गिल के इन आंकड़ों को देख उन्हें वर्ल्ड कप मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय है. 

2023 में खेले सबसे ज़्यादा वनडे 

गिल ने 2019 में वनडे डेब्यू किया था. डेब्यू वाले साल उन्होंने 2 वनडे और अगले साल (2020) सिर्फ 1 वनडे मुकाबला खेला था. फिर 2022 में उन्होंने 12 और 2023 में वे अब तक 20 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं. कुल 35 वनडे की 35 पारियों में उन्होंने 66.10 की औसत से 1917 रन बना लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023: नेपाल के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस स्टार का डेब्यू तय!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *