Business

Rohit Sharma Chances To Hit Most Hundreds In ODI World Cup

World Cup Records: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वनडे वर्ल्ड कप में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं. इस रिकॉर्ड को हासिल करने से वह महज एक शतक दूर हैं.

राहित शर्मा अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक जमा चुके हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम भी वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस मामले में मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है.

रोहित शर्मा ने अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं. वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 17 मैच खेले और कुल 978 रन जमाए. वर्ल्ड कप में उनके दमदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां उनका बल्लेबाजी औसत 65.20 और स्ट्राइक रेट 95.97 का रहा है. वह इन 17 मैचों में 23 छक्के भी जड़ चुके हैं. हिटमैन का वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर 140 रहा है. यहां खास बात यह भी है कि वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी रोहित शर्मा का नाम शामिल होना तय है. 

लाजवाब फॉर्म में हैं हिटमैन
रोहित शर्मा की वर्तमान लय को देखें तो वह निश्चित तौर पर वनडे वर्ल्ड कप शतकों की इस रेस में सबसे आगे निकलते हुए नजर आते हैं. दरअसल, पिछले 8 वनडे मैचों में वह चार अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही संपन्न हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ 81 रन जड़े हैं यानी हिटमैन अपने पुराने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. फिर, एक पहलू यह भी हैं कि रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज उतरते हैं, ऐसे में उनके पास हमेशा बड़ा स्कोर बनाने के लिए पर्याप्त समय होता है.

यह भी पढ़ें…

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

Asian Games 2023: खेलों की दुनिया में अपनी जगह बनाता सेपकटकरा, जानें इस अनोखे गेम की खास बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *