Asian Games 2023 Day 9 Live Updates India Medal Gold Silver Bronze medals list Badminton squash table tennis live
Asian Games 2023 Live Updates : एशियन गेम्स 2023 का चीन के हांगझोउ में आयोजन हो रहा है. इसमें भारत ने 8वें दिन के अंत तक कुल 53 मेडल जीते. इसमें 13 गोल्ड शामिल हैं. भारत ने 21 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत के लिए 8वां दिन काफी अच्छा रहा. उसने एक ही दिन में 15 मेडल जीत लिए. अब 9वें दिन भी देश को मेडल की उम्मीद होगी. भारत का हॉकी में बांग्लादेश से सामना होगा. टेबल टेनिस और स्क्वैश समेत कई खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर होंगे.
भारत की स्क्वैश टीम सुबह 10 बजे से मैदान पर होगी. मिक्स्ड डबल्स पूल डी में अनहत सिंह और अभय सिंह मैच खेलेंगे. वहीं मेंस सिंगल्स में महेश मंगावकर और सौरव घोषाल दोपहर 12.30 बजे से मैच खेलेंगे. विमेंस सिंगल्स में जोशना चिनप्पा और तनवी खन्ना अपने-अपने मुकाबलों के लिए दोपहर 12.30 बजे से तैयार होंगी. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी भी कोर्ट पर उतरेंगे. मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत सुबह 7.30 बजे से मैच खेलेंगे. मेंस डबल्स में सात्विक और चिराग भी मैच खेलेंगे. ध्रुव और अर्जुन भी सुबह 7.30 बजे से मैच खेलेंगे.
लाइव अपडेट्स