Business

Aditi Ashok Career Profile Journey Record Asian Games 2023 Wins Silver Indian Women Golfer

Aditi Ashok Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन (1 अक्टूबर) की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही. दिन की शुरुआत में ही भारत को गोल्फ में पदक आया. यह पदक अदिति अशोक ने दिलाया. महिला गोल्फ में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया. वह गोल्ड मेडल जीतने के काफी करीब थी लेकिन आखिरी में चूंक गईं. हालांकि सिल्वर जीतने के बाद भी अदिति सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह सिल्वर मेडल भी भारत के महिला गोल्फ के इतिहास में एक बड़ा पदक है.

दरअसल, आज तक एशियन गेम्स में भारतीय महिला गोल्फर्स के हिस्से कभी कोई पदक नहीं आया था. यह पहली बार है जब भारतीय महिला गोल्फर ने एशियाड में पदक जीता है. ऐसे में हर कहीं अदिति की चर्चा हो रही है. चर्चाओं में कुछ सवाल यह भी है कि आखिर ये अदिति अशोक कौन हैं और इनकी यहां तक की यात्रा कैसी रही है. आइये इन सवालों के जवाब यहां जानते हैं.

अर्जुन अवॉर्ड विजेता
गोल्फ की दुनिया में अदिति अशोक कोई नया नाम नहीं है. वह पिछले एक दशक से गोल्फ की दुनिया में अपनी छोप छोड़ रही है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में तो वह पदक जीतने के करीब पहुंच गई थीं लेकिन आखिरी में उन्हें निराशा हाथ लगी. अदिति को भारतीय गोल्फ इतिहास की सबसे दमदार महिला खिलाड़ी माना जाता है. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

बचपन से ही हो गया था गोल्फ से लगाव
अदिति जब महज 5 साल की थी, तभी उन्होंने गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था. बेंगलुरु की रहने वाली अदिति ने 13 साल की उम्र में कर्नाटक जूनियर, साउथ इंडियन जूनियर चैंपियनशिप और नेशनल एमेच्योर टाइटल जीत लिए थे. इसी दौरान वह भारत की नेशनल गोल्फ टीम का हिस्सा भी बनीं. वह रियो ओलंपिक 2016 में भी क्वालिफाई करने में कामयाब रही थीं. यह पहली बार था जब कोई भारतीय महिला गोल्फर ओलंपिक खेलने पहुंची थी. 

टोक्यो ओलंपिक में पदक चूंकी
रियो के बाद जब टोक्यो ओलंपिक की बारी आई तो यहां अदिति ने कमाल ही कर दिया. आखिरी वक्त तक वह पदक जीतने की दावेदार बनी हुई थी लेकिन अंत में उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. पिछले एक दशक में अदिति ने देश-विदेश की कई बड़ी स्पर्धाओं में मेडल जीते हैं. और उनकी जीत का यह सिलसिला एशियन गेम्स 2023 में भी बरकरार रहा है. वह पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें…

Watch: बाउंड्री को लेकर हुआ विवाद, दोनों टीमों में हुई मारपीट, 5 जख्मी, टूर्नामेंट रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *