Business

Aditi Ashok Wins Silver Medal In Asian Games 2023 First Indian Women Golfer

Aditi Ashok Wins Silver: एशियाई खेलों के आठवें दिन भारत को पहला मेडल अदिति अशोक ने दिलाया है. उन्होंने गोल्फ में सिल्वर मेडल जीता है. इसी के साथ उन्होंने एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया है. वह इन खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बन गई हैं.

अदिति गोल्ड मेडल जीतने के करीब थी. उनके पास सात स्ट्रोक की लीड थी लेकिन आखिरी में वह दो स्ट्रोक पिछड़ गईं और गोल्ड मेडल से चूंक गईं. यहां थाईलैंड की अपिरचाया युबोल ने गोल्ड मेडल जीता.

अदिति अशोक भारत की अब तक की सबसे दमदार गोल्फर साबित हुई हैं. टोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि वह ओलंपिक पदक जीतने से चूंक गईं थीं. अदिति बचपन से ही गोल्फ में बड़ा नाम कमाती रही हैं. महज 13 साल की उम्र में ही उन्होंने राज्य स्तरीय गोल्फ ट्राफियां जीतना शुरू कर दिया था.  

अब तक भारत ने जीते 40+ मेडल
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत के नाम अब तक 40+ मेडल दर्ज हो चुके हैं. सातवें दिन तक भारत की झोली में कुल 38 पदक थे. आज (रविवार) यानी आठवें दिन की शुरुआत में अदिति अशोक ने महिला गोल्फ में और मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने महिला ट्रैप टीम इवेंट में रजत जीतते हुए भारत को 40 का आंकड़ा पार कराया. भारतीय पुरुष ट्रैप टीम के हिस्से भी गोल्ड आया है.

यह भी पढ़ें….

Watch: बाउंड्री को लेकर हुआ विवाद, दोनों टीमों में हुई मारपीट, 5 जख्मी, टूर्नामेंट रद्द

World Cup: सरहद पार से कुलदीप यादव की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, पूर्व पाक कप्तान ने बताया वर्ल्ड कप का बेस्ट स्पिनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *