T20 World Cup 2024: BCCI का बड़ा फैसला, क्रिकेटर ऑफ द ईयर को ही कर दिया टीम इंडिया से बाहर – India TV Hindi
Team India T20 World Cup 2024: भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टीम के कप्तान और हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे। लेकिन इस टीम को चुनने के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस टीम में BCCI क्रिकेटर ऑफ द ईयर को जगह नहीं मिली है।
क्रिकेटर ऑफ द ईयर टीम से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इस साल की शुरुआत में शुभमन गिल को साल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। लेकिन अब वह 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। उन्हें ट्रैविलिंग रिजर्व में रखा गया है। जो उनके लिए एक बड़ा झटका है।
टीम से क्यों बाहर हुए शुभमन गिल?
शुभमन गिल ने इस साल टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट और 1 टी20 मैच ही खेला है। टेस्ट में उन्होंने 498 रन और टी20 में 23 रन बनाए हैं। वहीं, वह फिलहाल आईपीएल में गुजरात की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस लीग में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 35.56 की औसत से सिर्फ 320 रन ही बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ 2 बार ही 50 रन का आंकड़ा छू सके हैं।
साल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
साल 2023 गिल के लिए काफी यादगार रहा। इन 12 महीनों के दौरान वह वनडे में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने वनडे में पांच शतक भी लगाए। उन्होंने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए कुल 48 मैच खेले। इस दौरान वह 6 टेस्ट, 29 वनडे और 13 टी20 मैचों का हिस्सा बने। टेस्ट में उन्होंने 1 शतक की मदद से 258 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 63.36 की औसत से 1584 रन जोड़े। वहीं, टी20 में गिल ने 26.00 की औसत से 312 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की कप्तानी में खेलेंगे ये खिलाड़ी